अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक चौंकाने वाला बयान देते हुए दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोक दिया है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच सीजफायर करवाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह युद्धविराम स्थायी होगा।
ट्रंप ने कहा, “भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियारों का बड़ा जखीरा है। यदि युद्ध होता, तो यह भीषण परमाणु संघर्ष में बदल सकता था, जिसमें लाखों लोगों की जान जा सकती थी। मैंने दोनों देशों के नेताओं से कहा कि हमें इसे रोकना चाहिए। अगर आप संघर्ष रोकते हैं, तो अमेरिका आपसे व्यापार करेगा। अगर नहीं रोकते हैं, तो हम व्यापार नहीं करेंगे।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि "लोगों ने कभी व्यापार को कूटनीतिक दबाव के रूप में इस तरह इस्तेमाल नहीं किया, जैसा मैंने किया।" ट्रंप के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में अमेरिका की भूमिका को फिर से चर्चा में ला दिया है, साथ ही भारत की संप्रभुता और निर्णय लेने की स्वतंत्रता को लेकर भी कई सवाल उठे हैं।