राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में सोमवार रात एक बार फिर ड्रोन गतिविधियों से हड़कंप मच गया। बाड़मेर जिले के जालीपा क्षेत्र में आसमान में संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए, जिन्हें भारतीय वायु सुरक्षा प्रणाली ने सतर्कता से मार गिराया। इसके साथ ही, झुंझुनूं जिले के चिड़ावा, पिलानी, सिंघाना और बुहाना क्षेत्र में भी संदिग्ध उड़ती वस्तुएं देखे जाने की सूचनाएं आईं। जिला प्रशासन ने एहतियातन कुछ देर के लिए ब्लैकआउट लागू किया।
ड्रोन गतिविधियों के चलते हवाई सुरक्षा व्यवस्था और आंतरिक सतर्कता को और मजबूत कर दिया गया है। एयरलाइंस इंडिगो ने सुरक्षा कारणों से जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़ और राजकोट जाने वाली 13 मई तक की सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं।
श्रीगंगानगर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। सोमवार को शाम 7 बजे से ही बाजार बंद कर दिए गए। जिला प्रशासन ने नागरिकों से स्वैच्छिक ब्लैकआउट की अपील की। इसके साथ ही कलेक्टर डॉ. मंजू ने एक और महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए जिले में पाकिस्तानी सिम के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन घुसपैठ और संभावित आतंकी गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर हैं और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को और सघन किया जा रहा है।