Monday, 12 May 2025

जेडीए की UDH राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने लॉन्च की तीन नई आवासीय योजनाएं, 756 प्लॉट, 14 मई से आवेदन शुरू


जेडीए की UDH राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने लॉन्च की तीन नई आवासीय योजनाएं, 756 प्लॉट, 14 मई से आवेदन शुरू

जयपुर में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए राहत और उम्मीद की बड़ी खबर है। नगर विकास एवं आवासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) कार्यालय में तीन नई आवासीय रेजिडेंशियल योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया और जेडीए आयुक्त आनंदी भी मौजूद रहे। इन योजनाओं के तहत कुल 756 प्लॉट आम नागरिकों को लॉटरी के माध्यम से पारदर्शी प्रक्रिया में आवंटित किए जाएंगे।

UDH राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राजस्थान सरकार आम आदमी के घर के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में जयपुर में तीन नई योजनाएं लॉन्च की गई हैं ताकि लोग रियायती दरों पर अपना घर खरीद सकें। उन्होंने कहा कि मंगलवार यानी 14 मई से इन योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

जेडीए आयुक्त आनंदी ने जानकारी दी कि पहली योजना रामपुरा डाबड़ी (बैनाड़-दौलतपुरा, सीकर रोड) पर, दूसरी योजना चाकसू हाईवे (टोंक रोड) के पास और तीसरी योजना बस्सी कृषि अनाज मंडी और रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित है। तीनों योजनाएं अच्छी कनेक्टिविटी, बुनियादी सुविधाओं और आवासीय निवेश के दृष्टिकोण से उपयुक्त मानी जा रही हैं।

इन योजनाओं की लॉटरी प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में राज्य के अन्य जिलों में भी इस तरह की योजनाएं लॉन्च की जाएंगी। यह घोषणा उन हजारों परिवारों के लिए उम्मीद लेकर आई है जो वर्षों से घर का सपना संजोए हुए हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts