Monday, 12 May 2025

झुंझुनूं से भाजपा विधायक राजेंद्र भांबू सड़क हादसे में घायल, कार को हरियाणा नंबर की गाड़ी ने मारी टक्कर


झुंझुनूं से भाजपा विधायक राजेंद्र भांबू सड़क हादसे में घायल, कार को हरियाणा नंबर की गाड़ी ने मारी टक्कर

झुंझुनूं। शहर के रोड नंबर तीन पर सोमवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में झुंझुनूं से भाजपा विधायक राजेंद्र भांबू घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6 बजे विधायक भांबू अपनी कार से गुढ़ा मोड़ की तरफ से अग्रसेन सर्किल की ओर अपने कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान गोलाई मोड़ के पास सामने से आ रही एक हरियाणा नंबर की कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

हादसे में भाजपा विधायक भांबू की एक आंख के ऊपर चोट आई। तुरंत उन्हें अग्रसेन सर्किल के पास स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विधायक की कार को टक्कर मारने वाली गाड़ी में कई युवक सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही कई जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और समर्थक विधायक भांबू की कुशलक्षेम जानने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे। हालांकि विधायक की स्थिति अब स्थिर और सुरक्षित बताई जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts