Tuesday, 13 May 2025

आदमपुर एयरबेस पहुंचे PM मोदी, जवानों से की मुलाकात, PAK ने इसी बेस को उड़ाने का किया था दावा


आदमपुर एयरबेस पहुंचे PM मोदी, जवानों से की मुलाकात, PAK ने इसी बेस को उड़ाने का किया था दावा

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह एक अचानक दौरा करते हुए आदमपुर एयरबेस पहुंचकर जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरे को रणनीतिक और संदेशात्मक दोनों रूपों में बेहद अहम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने वायुसेना के अधिकारियों से ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी ली और उनके साहस व तत्परता की सराहना की। गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को नष्ट कर दिया है। पीएम मोदी का यह दौरा पाकिस्तान के इस दावे को पूरी तरह से झूठा साबित करने वाला कदम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर दौरे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा—

“आज सुबह मैंने AFS आदमपुर का दौरा किया और हमारे वीर वायु सैनिकों और जवानों से मुलाकात की।
यह उन लोगों के साथ होने का एक विशेष अनुभव था जो साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता का प्रतीक हैं। भारत हमारी सशस्त्र सेनाओं के हर योगदान के लिए सदा ऋणी है।”

पीएम मोदी का यह दौरा न केवल सैनिकों का मनोबल बढ़ाने वाला रहा, बल्कि पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा तंत्र को भी करारा जवाब देने वाला कदम बन गया। दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और आमजन इसे देश की सुरक्षा व्यवस्था में विश्वास बढ़ाने वाला संदेश मान रहे हैं।

Previous
Next

Related Posts