अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने मिडिल ईस्ट दौरे के पहले पड़ाव पर शनिवार को सऊदी अरब पहुंचे। यह यात्रा दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभालने के बाद उनकी पहली औपचारिक विदेश यात्रा है। ट्रम्प के स्वागत के लिए सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान स्वयं एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।
सुरक्षा के लिहाज से ट्रम्प के विमान को सऊदी वायुसेना की सुरक्षा में एयरस्पेस से गुजराया गया। आगमन के बाद उन्हें सऊदी की पारंपरिक अरब कॉफी पेश की गई और पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया।
ट्रम्प इससे पहले केवल एक बार विदेश दौरे पर गए थे, जब वे 26 अप्रैल को पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने वेटिकन पहुंचे थे।
अपने इस मिडिल ईस्ट दौरे के दौरान ट्रम्प 14 मई को खाड़ी देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वे कतर रवाना होंगे। दौरे का अंतिम दिन 15 मई को रहेगा, जब वे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचेंगे और विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि अमेरिकी परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति बनने के बाद पहला दौरा आमतौर पर कनाडा, मेक्सिको या यूरोप का होता है। लेकिन ट्रम्प ने 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद पहली विदेश यात्रा के लिए सऊदी अरब को चुनकर उस परंपरा को तोड़ दिया था — और अब एक बार फिर उसी परंपरा को दोहराया है।