Tuesday, 13 May 2025

टीकाराम जूली ने सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र, अटल ज्ञान केंद्रों में युवा मित्रों को मिले प्राथमिकता


टीकाराम जूली ने सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र, अटल ज्ञान केंद्रों में युवा मित्रों को मिले प्राथमिकता

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राजीव गांधी युवा मित्रों को अटल ज्ञान केंद्रों के लिए चयनित किए जाने वाले प्रेरकों में प्राथमिकता देने की मांग की है।

टीकाराम जूली ने लिखा कि बजट वर्ष 2025-26 के अंतर्गत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी निर्देशों में अटल ज्ञान केंद्रों के लिए प्रेरकों के चयन में पेशेवर कौशल में दक्ष अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने का उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में आने के बाद राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं, जिससे लगभग 5000 युवा बेरोजगार हो गए।

पत्र में जूली ने यह भी बताया कि इस निर्णय के कारण कई युवा मानसिक आघात में आ गए, जिनमें से कुछ की मृत्यु और कुछ ने आत्महत्या तक कर ली। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि दिशा-निर्देशों में आंशिक संशोधन कर राजीव गांधी युवा मित्रों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे इन बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके।

नेता प्रतिपक्ष ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि अटल ज्ञान केंद्रों की दिशा-निर्देशों में संशोधन कर युवा मित्रों को चयन में प्राथमिकता देना न केवल पूर्व अनुभव का लाभ होगा, बल्कि इससे सरकार का युवा हितैषी चेहरा भी सामने आएगा।

Previous
Next

Related Posts