Tuesday, 13 May 2025

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी, धमकी के साथ रेप पीड़िता को न्याय की मांग


जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी, धमकी के साथ रेप पीड़िता को न्याय की मांग

राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित चर्चित सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार, 13 मई को दोपहर करीब 2 बजे स्टेडियम को लेकर एक ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। इससे पहले 8 और 12 मई को भी इसी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

इस बार धमकी के साथ एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी ईमेल में की गई है। मेल में लिखा गया कि "2003 में हैदराबाद के लेमन ट्री होटल में एक लड़की के साथ बलात्कार हुआ था। आरोपी ने पीड़िता से दहेज में 1 करोड़ रुपए मांगे। अब पुलिस का ध्यान इस ओर आकर्षित करने के लिए स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी जा रही है।"

धमकी के बाद जयपुर पुलिस ने तत्काल स्टेडियम परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। साथ ही मेल भेजने वाले के IP और मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच तेज कर दी गई है।

राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि,

“आज तीसरी बार स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार मेल में एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही गई है। हमने पुलिस को सूचित कर दिया है, और पूरे परिसर में जांच जारी है।”

बड़ी चिंता की बात यह है कि SMS स्टेडियम में IPL 2025 के बचे हुए 17 मैचों में से 3 मैच खेले जाने हैं। ऐसे में लगातार मिल रही धमकियों से इन मुकाबलों पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। इससे पहले भी दो बार धमकियों के बाद घंटों तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला।

जयपुर पुलिस ने कहा है कि वह मामले को गंभीरता से लेकर साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से जांच कर रही है, ताकि मेल भेजने वाले की पहचान की जा सके। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह किसी गहरी साजिश का हिस्सा तो नहीं।

    Previous
    Next

    Related Posts