राजस्थान में मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सोमवार को राज्य के चार प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में पांच अतिरिक्त प्रिंसिपलों की नियुक्ति के आदेश जारी किए। जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (एसएमएस) में डॉ. मनीष अग्रवाल को डॉ. लीनेश्वर हर्षवर्धन के स्थान पर अतिरिक्त प्रिंसिपल नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद अब डॉ. अग्रवाल के लिए एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक बनने की संभावनाएं समाप्त हो गई हैं, जबकि पहले उनके नाम की चर्चा अधीक्षक पद के लिए की जा रही थी।
अजमेर मेडिकल कॉलेज में सीनियर प्रोफेसर (फार्माकोलॉजी) डॉ. सुनील कुमार माथुर, बीकानेर मेडिकल कॉलेज में सीनियर प्रोफेसर (रेडियोथैरेपी) डॉ. नीति शर्मा, और जोधपुर मेडिकल कॉलेज में सीनियर प्रोफेसर (पीडियाट्रिक मेडिसिन) डॉ. अनुराग सिंह एवं सीनियर प्रोफेसर (एनेस्थीसिया) डॉ. फतेह सिंह भाटी को अतिरिक्त प्रिंसिपल के पद पर नियुक्त किया है।
एसएमएस हॉस्पिटल में अधीक्षक पद के लिए सस्पेंस बरकरार है। पिछले 7 महीनों से अधीक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगवाए गए थे, परंतु अभी तक इंटरव्यू नहीं कराए गए हैं। एसएमएस हॉस्पिटल, जे.के. लोन, गणगौरी हॉस्पिटल, कावंटिया हॉस्पिटल, और बनीपार्क सैटेलाइट हॉस्पिटल के अधीक्षक पदों के लिए डॉ. कैलाश मीणा, डॉ. अनुराग धाकड़, डॉ. बी.पी. मीणा, डॉ. आर.एस. तंवर, डॉ. गोवर्धन मीणा, डॉ. संदीप जसूजा, डॉ. संजीव देवगढ़ा, डॉ. सुरेश सिंह, डॉ. रविंद्र गोठवाल, डॉ. प्रचीश अशधीर और डॉ. लिग्नेश्वर हर्षवर्धन जैसे कई सीनियर डॉक्टरों ने आवेदन किया हुआ है