Tuesday, 13 May 2025

उदयपुर ग्रामीण की होनहार बेटियों से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात-परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर दी शुभकामनाएं


उदयपुर ग्रामीण की होनहार बेटियों से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात-परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत उन बालिकाओं ने शिष्टाचार भेंट की, जिन्होंने हाल ही में विभिन्न परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम अर्जित किए हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने इन प्रतिभाशाली बेटियों के आत्मविश्वास, परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री शर्मा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बेटियों की शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं की सफलता राज्य की बेटियों की प्रतिभा और क्षमता का प्रमाण है, और इनसे प्रेरणा लेकर अन्य विद्यार्थी भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की ओर अग्रसर होंगे। मुख्यमंत्री ने छात्राओं से संवाद कर उनकी शैक्षणिक रुचियों, भविष्य की योजनाओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी भी ली।

मुख्यमंत्री शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मेधावी विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजनाएं और अवसर सुनिश्चित किए जाएं, ताकि ये विद्यार्थी आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक फूलचंद मीणा अपने विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभावान छात्राओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलाने के लिए उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जयपुर लाए थे। इन प्रतिभावान छात्राओं से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और बातचीत कर उनका हौसला अफजाई किया।

Previous
Next

Related Posts