Tuesday, 13 May 2025

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली पहुंचे वृंदावन, अनुष्का के साथ लिया प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद


टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली पहुंचे वृंदावन, अनुष्का के साथ लिया प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, वह अगले ही दिन पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मथुरा के वृंदावन पहुंचे। दोनों ने प्रेमानंद महाराज के केली कुंज आश्रम में दर्शन किए और महाराज के चरणों में दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मुलाकात के दौरान प्रेमानंद महाराज ने जब विराट और अनुष्का से पूछा – "प्रसन्न हो?", तो विराट ने मुस्कुराकर जवाब दिया – "हां।" इसके बाद महाराज ने दोनों को आशीर्वाद दिया – "जाओ, खूब आनंदित रहो, नाम जप करते रहो।" इस पर अनुष्का शर्मा ने जिज्ञासा से पूछा – "बाबा, क्या नाम जप से सब कुछ पूरा हो जाएगा?" महाराज ने सहज भाव से उत्तर दिया – "हां, सब पूरा होगा।"

जानकारी के अनुसार, विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से करीब 7 मिनट तक निजी बातचीत भी की। दोनों सुबह 7:20 बजे आश्रम पहुंचे, और वृंदावन के होटल रेडिसन में ठहरे हुए थे। आश्रम की ओर से इस भेंट का पूरा वीडियो भी सार्वजनिक किया गया है, जिसमें विराट और अनुष्का पूरी श्रद्धा और सादगी से संत से मार्गदर्शन प्राप्त करते दिखाई दे रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद विराट कोहली का यह आध्यात्मिक झुकाव उनके जीवन में एक नए अध्याय की ओर इशारा करता है, जिसे वे आत्मिक शांति और संतुलन के साथ शुरू करना चाहते हैं। अनुष्का शर्मा के साथ उनका यह संयम और श्रद्धा से भरा क्षण सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है।

    Previous
    Next

    Related Posts