भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का प्रसिद्ध और स्टाइलिश रेस्तरां ‘वन8 कम्यून’ अब जयपुर में भी दस्तक देने जा रहा है। यह नया आउटलेट 15 मई से शहर के हॉराइजन टॉवर में शुरू होगा और जयपुरवासियों के लिए एक प्रीमियम फूड और डाइनिंग अनुभव लेकर आएगा।
‘वन 8 कम्यून’ का मेन्यू खुद विराट कोहली की पसंद और उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यहां फूड लवर्स को भारतीय, जापानी, इटालियन और ग्रीक फ्लेवर के अनोखे फ्यूजन का अनुभव मिलेगा। खास बात यह है कि इसमें ‘विराट्स फेवरेट्स’ सेक्शन भी शामिल है जिसमें टोमैटो एंड पर्ल बार्ली रिसोट्टो, मशरूम गूगली डिम सम और एवोकाडो ट्रफल बाइट्स जैसी डिशेज़ मौजूद हैं।
रेस्तरां की शुरुआत 2017 में हुई थी, और अब तक यह दिल्ली (एरोसिटी, मॉल रोड), कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु, गुरुग्राम और हैदराबाद जैसे शहरों में लोकप्रियता हासिल कर चुका है। अब जयपुर के ज्वेल्स ऑफ जयपुर – हॉराइजन टॉवर में यह ब्रांड अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है।
रेस्तरां की इंटीरियर डिज़ाइन प्रसिद्ध स्टूडियो रेनेसा द्वारा तैयार की गई है, जिसमें ट्रॉपिकल मैक्सिमलिज्म थीम को अपनाया गया है। लकड़ी के फर्नीचर, फ्लूटेड पैनलिंग, बबलिंग पार्टीशन्स और सॉफ्ट लाइटिंग इसे आरामदायक और जीवंत माहौल बनाते हैं।
यहां विराट कोहली के ऑटोग्राफ और भारतीय टीम की जर्सी का भी एक खास डिस्प्ले होगा, जहां फैंस फोटो खिंचवाकर यादगार पल कैद कर सकेंगे। जयपुर आउटलेट की डिज़ाइन और मेन्यू में स्थानीय संस्कृति और जायके को भी शामिल किया गया है, जिससे यह ग्लोबल और लोकल फ्लेवर का अनोखा संगम बन गया है।