Tuesday, 13 May 2025

CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी: जयपुर की देबांशी शेखावत ने 99.8% अंक हासिल कर रचा कीर्तिमान


CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी: जयपुर की देबांशी शेखावत ने 99.8% अंक हासिल कर रचा कीर्तिमान

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। छात्र अब अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और results.cbse.nic.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं। इस वर्ष जयपुर से कुल 1.30 लाख छात्र 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे।

जयपुर के भारतीय विद्या भवन स्कूल की छात्रा देबांशी शेखावत ने 99.8% अंक प्राप्त कर पूरे शहर में टॉप किया है। खास बात यह है कि देबांशी ने चार विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं यशस्वी, जो जयपुर की ही छात्रा हैं, उन्होंने भी 99% अंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है।

बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद छात्र डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

CBSE ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को फर्जी वेबसाइटों और भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहने की सलाह दी है। बोर्ड ने कहा है कि केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी लें।

Previous
Next

Related Posts