राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जयपुर से भरतपुर जाते समय मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन किए। गहलोत ने बालाजी महाराज, भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के समक्ष पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने उनका पारंपरिक तरीके से माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बालाजी महाराज के चोले का टीका भी लगाया।
गहलोत के मंदिर पहुंचने पर पंडितों ने वेद मंत्रों के साथ स्वागत किया और मंदिर परिसर में दर्शन की प्रक्रिया पूरी करवाई। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री ममता भूपेश सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनज़र डीएसपी दीपक मीना, थाना प्रभारी गौरव प्रधान और अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर तैनात रहे।
मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन से पहले दौसा में कार्यकर्ताओं से बातचीत में गहलोत ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय चलाई गई स्वास्थ्य, शिक्षा, छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था और दिव्यांगजन पेंशन जैसी योजनाएं वर्तमान सरकार कमजोर कर रही है।
गहलोत ने कहा, "हमारी सरकार चली गई है, बीजेपी को एक साल हो गया है सत्ता में आए हुए। अब तक तो अपनी उपलब्धियों की बात करनी चाहिए, लेकिन हर बार हमारा नाम लेकर वो अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते।"
बालाजी दर्शन के बाद अशोक गहलोत ने महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज से मुलाकात की और आध्यात्मिक मुद्दों पर चर्चा की। गहलोत ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि बालाजी महाराज के दर्शनों के साथ ही मुझे महंत महाराज के सान्निध्य का अवसर भी मिला।" उन्होंने बालाजी नगरी की व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की।