Friday, 21 March 2025

IPL 2025: बीसीसीआई ने हटाया गेंद पर लार के इस्तेमाल का प्रतिबंध, वाइड बॉल DRS को भी मिली मंजूरी


IPL 2025: बीसीसीआई ने हटाया गेंद पर लार के इस्तेमाल का प्रतिबंध, वाइड बॉल DRS को भी मिली मंजूरी

बीसीसीआई ने IPL 2025 से पहले बड़ा फैसला लेते हुए गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंध को हटा दिया है। यह फैसला IPL की 10 टीमों के कप्तानों की सहमति के बाद लिया गया। कोरोना महामारी के दौरान यह प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे अब हटाने का निर्णय लिया गया है।

BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय मुंबई में कप्तानों की बैठक में लिया गया। अधिकांश कप्तानों ने लार के पक्ष में राय दी, जिसके बाद बोर्ड ने सहमति दी। बता दें कि इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी लार के इस्तेमाल की मांग करते हुए कहा था कि बिना लार के गेंदबाज रिवर्स स्विंग नहीं करा पाते, जिससे खेल एकतरफा हो जाता है।

IPL 2025: अहम बदलाव

  • गेंद पर लार का उपयोग दोबारा शुरू
  • वाइड बॉल और ऊंचाई वाली गेंदों पर DRS की मंजूरी
  • दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद ओस की स्थिति में गेंद बदली जाएगी

IPL 2025 शेड्यूल

  • शुरुआत: 22 मार्च 2025
  • पहला मुकाबला: KKR vs RCB
  • कुल मैच: 74 (70 लीग + 4 प्लेऑफ)
  • फाइनल: 25 मई, कोलकाता
  • डबल हेडर: कुल 12
  • टाइमिंग: पहला मैच दोपहर 3:30 बजे, दूसरा मैच शाम 7:30 बजे

टेक्नोलॉजी की मदद से वाइड बॉल पर DRS का उपयोग भी IPL 2025 की एक नई पहल होगी, जिसमें हॉक-आई और बॉल ट्रैकिंग का सहारा लिया जाएगा। इस बदलाव से Umpiring में पारदर्शिता और संतुलन आएगा।

    Previous
    Next

    Related Posts