Friday, 21 March 2025

राजस्थान में गिरते जल स्तर पर चिंता, विश्व जल दिवस पर बढ़ा जल संरक्षण का बजट: मोहम्मद जुनैद की वर्षा जल बचाने की अपील


राजस्थान में गिरते जल स्तर पर चिंता, विश्व जल दिवस पर बढ़ा जल संरक्षण का बजट: मोहम्मद जुनैद की वर्षा जल बचाने की अपील

जयपुर। राजस्थान में भूजल स्तर में लगातार आ रही गिरावट चिंता का विषय बन चुकी है। इसी संदर्भ में विश्व जल दिवस (22 मार्च) के अवसर पर फ्यूचर सोसाइटी द्वारा जल संरक्षण विषय पर मीडिया राउंड टेबल अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जे.एल.एन मार्ग स्थित इंदिरा गांधी पंचायत भवन में किया गया, जिसमें 50 से अधिक पत्रकारों एवं पत्रकारिता के छात्रों ने भाग लिया।

अधिवेशन के मुख्य अतिथि, जल विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के सचिव मोहम्मद जुनैद (IAS) ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि राजस्थान जैसे जल संकटग्रस्त राज्य में वर्षा जल का संरक्षण अति आवश्यक है। उन्होंने जल संरक्षण के प्रति आमजन में जागरूकता लाने का आह्वान किया और बताया कि केंद्र सरकार ने भी जल की गंभीरता को समझते हुए जल संरक्षण संबंधी बजट में उल्लेखनीय वृद्धि की है।

कार्यक्रम में यूनिसेफ राजस्थान की ओर से ऑफिस इंचार्ज रुषभ हेमानी व वार्ता विशेषज्ञ अंकुश सिंह ने भी भाग लिया। हेमानी ने जल संरक्षण के वैज्ञानिक तरीके, उसकी आवश्यकता और मीडिया की भूमिका को लेकर एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे इस गंभीर विषय पर लेखन द्वारा जनजागृति बढ़ाएं।

पैनलिस्ट के रूप में कई जल विशेषज्ञों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इनमें वरिष्ठ क्लाइमेट पत्रकार शोएब, P.H.E.D विभाग से सतीश जैन, वाटर शेड विभाग से पी.के. गुप्ता, भू-जल विभाग से विनय भारद्वाज, जहोता सरपंच श्याम प्रताप सिंह, क्लाइमेट चैंपियन मिशिका, वाग्धारा संस्थान से जयेश, उन्नति संस्थान से शिरीष पुरोहित, और ग्राम गौरव संस्थान से जगदीश व राधाकृष्ण जी शामिल रहे। इन सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए जल संरक्षण प्रयासों को साझा किया।

कार्यक्रम के समापन पर फ्यूचर सोसाइटी की सचिव डॉ. मीना शर्मा ने सभी अतिथियों, विशेषज्ञों और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती रविता शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य पत्रकारों को जल संरक्षण की दिशा में प्रेरित करना है ताकि वे इस विषय की गंभीरता को अपनी लेखनी के माध्यम से समाज तक पहुंचा सकें।

Previous
Next

Related Posts