Sunday, 11 January 2026

पंचायत चुनाव की तैयारी तेज: RO–ARO नियुक्ति के आदेश, जरूरत पड़ने पर तहसीलदार बन सकेंगे रिटर्निंग ऑफिसर


पंचायत चुनाव की तैयारी तेज: RO–ARO नियुक्ति के आदेश, जरूरत पड़ने पर तहसीलदार बन सकेंगे रिटर्निंग ऑफिसर

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

राज्य में अगले दो माह में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। आयोग ने सभी पंचायत समितियों में रिटर्निंग ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि सामान्य परिस्थितियों में RO के पद पर आईएएस या आरएएस अधिकारी ही लगाए जाएंगे, लेकिन यदि ये अधिकारी उपलब्ध नहीं हों, तो आयोग की अनुमति से तहसीलदार को भी रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया जा सकेगा।

फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में पंचायत चुनावों का शेड्यूल जारी होने की संभावना है। इसके साथ ही मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। प्रदेश में पंचायत समितियों की संख्या अधिक होने और सभी जगह एक साथ चुनाव कराए जाने के कारण आयोग ने RO–ARO नियुक्ति को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन जारी की है।

ट्रेनी अधिकारियों की नियुक्ति पर रोक

निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि प्रशिक्षण अवधि में चल रहे आईएएस और आरएएस अधिकारियों को RO या ARO के पद पर नियुक्त नहीं किया जाएगा। वहीं, पंचायत समितियों में ARO के पद पर तहसीलदार के साथ-साथ नायब तहसीलदार को भी लगाया जा सकेगा।

14 हजार से ज्यादा सरपंच चुने जाएंगे

मार्च माह में होने वाले इन चुनावों में प्रदेशभर में 41 जिला प्रमुख, करीब 450 प्रधान और लगभग 14,635 सरपंचों का निर्वाचन किया जाएगा। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और निर्वाचन आयोग लगातार निगरानी कर रहा है, ताकि चुनाव प्रक्रिया समय पर और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जा सके।

Previous
Next

Related Posts