



राजस्थान में लगातार बम धमकी मिलने की घटनाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। सोमवार देर रात सीकर जिले के नीमकाथाना रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया। लगातार मिल रही धमकियों ने इंटेलिजेंस और पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए मजबूर कर दिया है।
नीमकाथाना रेलवे स्टेशन को देर रात एक अनजान नंबर से फोन और मैसेज के जरिए बम धमकी मिली। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF), जीआरपी और नीमकाथाना पुलिस तुरंत हरकत में आ गईं। स्टेशन परिसर को पूरी तरह घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया। मौके पर डॉग स्क्वायड और बम डिफ्यूजल टीम को भी बुलाया गया। जांच करीब एक घंटे तक चली, परंतु कोई संदिग्ध विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली।
इससे पहले सोमवार सुबह हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली थी, जिसके बाद पूरे परिसर को खाली करवाकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी ली थी। दोनों ही घटनाओं के बाद अब राज्य की इंटेलिजेंस एजेंसियां इन धमकियों के स्रोत और उद्देश्य की जांच में जुट गई हैं। लगातार ऐसी धमकियों का मिलना सुरक्षा व्यवस्था और साइबर मॉनिटरिंग पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अधिकारियों का कहना है कि धमकी भरे संदेश भेजने वालों की जल्द पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।