


चितौड़गढ़ में सांसद खेल और सांस्कृतिक महोत्सव 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने बताया कि सोमवार को वे कपिल देव से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मिले, जहां क्रिकेट स्टार ने चितौड़गढ़ आने की सहमति दी। कपिल देव 25 दिसंबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित भव्य समापन समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
इसके अगले ही दिन, 26 दिसंबर को चितौड़गढ़ में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में तकरीबन 5 हजार से अधिक महिलाएं राजस्थानी परिधान में सामूहिक घूमर नृत्य करेंगी, जो इस आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण होगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध राजस्थानी लोकगायिका सीमा मिश्रा अपने लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देंगी। सांसद सीपी जोशी ने बताया कि सांस्कृतिक महोत्सव के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे।