Tuesday, 16 December 2025

मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: 7 बसें–3 कारें भिड़ीं, आग लगने से 4 की मौत, 150 घायल; कोहरे की वजह से लो विजिबिलिटी बनी कारण


मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: 7 बसें–3 कारें भिड़ीं, आग लगने से 4 की मौत, 150 घायल; कोहरे की वजह से लो विजिबिलिटी बनी कारण

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

मथुरा, उत्तर प्रदेश। मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 127 के पास भयानक सड़क हादसा हुआ। घने कोहरे और बेहद कम विजिबिलिटी के कारण 7 बसें और 3 कारें आपस में भिड़ गईं, जिसके तुरंत बाद कई वाहनों में आग लग गई। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 150 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर चीख-पुकार मच गई और कई यात्री बसों के शीशे तोड़कर बाहर कूदते नजर आए।

भारी नुकसान—बसों में फंसे मानव अंग भी दिखे
भास्कर रिपोर्टर के अनुसार, मलबे में बसों के अंदर मानव अंग फंसे हुए दिखाई दिए, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 20 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड, NHAI और SDRF की टीमें आग बुझाने व फंसे यात्रियों को निकालने में लगी रहीं।

कैसे हुआ हादसा?
कोहरा अचानक घना हो गया था। एक बस ने रफ्तार धीमी की, तभी पीछे से तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। कुछ ही सेकंड में कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका ऐसा लगा जैसे बम फटा हो।

प्रशासन मौके पर
DM चंद्र प्रकाश सिंह और SSP सहित पूरी प्रशासनिक टीम घटनास्थल पर पहुंची।
सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

घायल यात्रियों में कोई गंभीर नहीं बताया गया है, लेकिन कई का उपचार जारी है और अन्य यात्रियों को गंतव्य तक सरकारी वाहनों से भेजा जा रहा है।

    Previous
    Next

    Related Posts