



नागौर पुलिस ने जाली भारतीय मुद्रा को बाजार में चलाने की तैयारी कर रहे गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ₹86,500 मूल्य के नकली नोट बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जयपुर पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर की गई, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने वीर तेजा कॉलोनी में दबिश देकर 500-500 रुपये के 173 जाली नोट जब्त किए।
पुलिस अधीक्षक नागौर मृदुल कच्छावा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आताराम चौधरी और वृताधिकारी धरम पूनिया के सुपरविजन में एसएचओ कोतवाली वेदपाल शिवराण के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। सोमवार को टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी कॉलोनी में नकली नोटों के साथ मौजूद हैं और इन्हें बाजार में चलाने की फिराक में हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अजय सिंह पुत्र कल्याण सिंह (36), अशोक जाट पुत्र हुकमा राम (23) और जगदीश जाट पुत्र नरपत राम (26) को पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में जाली नोट बरामद हुए। तीनों आरोपी नागौर जिले के ही निवासी हैं।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर जाली मुद्रा से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि जाली नोटों की आपूर्ति कहां से होती थी और गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। इस सफल कार्रवाई में एसएचओ वेदपाल शिवराण के साथ कांस्टेबल गरीबाराम, राकेश सांगवा, नरेंद्र, दुर्गा राम, घमण्डा राम और मनोज का विशेष योगदान रहा।