Wednesday, 29 October 2025

सरकारी राशन की दुकान में लगी भीषण आग: दुकानदार मौके से भागा, आधे घंटे में काबू


सरकारी राशन की दुकान में लगी भीषण आग: दुकानदार मौके से भागा, आधे घंटे में काबू

जयपुर। गलता गेट थाना क्षेत्र में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सरकारी राशन की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। आग देखते ही दुकान में मौजूद दुकानदार घबराकर मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां और गलता गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

घटना लगभग शाम साढ़े 6 बजे नानकी का चौराहा स्थित तीन मंजिला मकान के नीचे बनी राशन दुकान में हुई। प्रत्यक्षदर्शी नफीस के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैलने लगी कि पहले पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन इसी बीच दुकान में रखे केरोसीन के ड्रम फूटने की आशंका जताई गई। इसके बाद आसपास के घरों को तत्काल खाली कराया गया।

आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू, दुकान की छत का हिस्सा गिरा

दमकल कर्मियों ने करीब 30 मिनट की कठिन मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित किया। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि दुकान की छत का बड़ा हिस्सा गिर गया और संरचना को नुकसान पहुंचा। फिलहाल दुकान को पूरी तरह खाली कराया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।

आग के कारणों की जांच शुरू, दुकानदार फरार

सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। वहीं, घटना के बाद मौके से भागे दुकानदार की तलाश की जा रही है।

Previous
Next

Related Posts