Wednesday, 29 October 2025

लक्ष्मणगढ़ में BJP शहर अध्यक्ष पर हमला: जमीन दिखाने के बहाने जहरीला पदार्थ पिलाया, गाड़ी में तोड़फोड़


लक्ष्मणगढ़ में BJP शहर अध्यक्ष पर हमला: जमीन दिखाने के बहाने जहरीला पदार्थ पिलाया, गाड़ी में तोड़फोड़

सीकर। लक्ष्मणगढ़ में बुधवार को भयावह घटना सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष ललित पंवार पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर जबरन जहरीला पदार्थ पिलाने की कोशिश की। हमलावरों ने उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय राहगीरों के पहुंचने पर BJP नेता की जान बच सकी। घायल पंवार को पहले लक्ष्मणगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें सीकर रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत में सुधार है।

जमीन दिखाने के बहाने जाल में फंसाया, कार का शीशा तोड़ा और हमला किया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, BJP नेता ललित पंवार बुधवार दोपहर अपने बेटे को स्कूल में टिफिन देकर लौट रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बाइक सवार युवक उन्हें जमीन दिखाने के बहाने हमीरपुरा रोड की ओर ले गए। नगरपालिका के कचरा निस्तारण प्लांट के पास जैसे ही पंवार ने गाड़ी रोकी, पीछे से आ रहे अन्य बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया।

बदमाशों ने पंवार की कार का शीशा तोड़ा और फिर जबरन जहरीला पदार्थ पिलाने का प्रयास किया। इसी बीच सामने दो बाइक सवार लोगों को आता देख आरोपी तुरंत फरार हो गए। हमले से घबराए पंवार ने तत्काल अपने दोस्तों को फोन कर मदद मांगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

BJP नेताओं की अस्पताल में मौजूदगी, पुलिस जांच शुरू

घटना की सूचना पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, नेता प्रतिपक्ष ललित पुरोहित, भाजपा नेता दिनेश जोशी और मधु दायमा सहित कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। हमलावरों के मकसद की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

    Previous
    Next

    Related Posts