



बूंदी। शहर में शनिवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर तीन-चार नकाबपोश हमलावरों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। घटना चित्तौड़ रोड स्थित एक होटल के बाहर हुई, जब अग्रवाल भाजपा के प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। हमलावर कार से आए और अचानक ताबड़तोड़ वार कर भाग निकले। हमले में अग्रवाल के पैरों में फ्रैक्चर और हाथों में गहरी चोटें आई हैं।
हमले के समय होटल के अंदर भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन चल रहा था। बाहर अचानक हुए इस हमले की खबर फैलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष फैल गया और अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी।
घायल अग्रवाल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया। सुरेश अग्रवाल, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल के पति हैं।
जानकारी के अनुसार पूर्व जिलाध्यक्ष होटल के बाहर गाड़ी खड़ी करके अंदर जा रहे थे, तभी कोटा नंबर की कार में सवार तीन-चार युवक वहां आ धमके। हथियारों से लैस हमलावरों ने उन पर पाइप, सरिया और डंडों से हमला शुरू कर दिया।
उन्होंने सिर पर वार करने की कोशिश की, लेकिन अग्रवाल ने हाथों से वार रोक लिए, जिससे दोनों हाथों में गहरे कट आए। इसके बाद हमलावरों ने पैरों पर कई वार किए। उनकी चीख सुनकर मौके पर लोग पहुंचे तो हमलावर कार से फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा, एएसपी उमा शर्मा, शहर कोतवाल भंवर सिंह सहित भारी पुलिस जाप्ता अस्पताल पहुंचा।
पुलिस ने घायल अग्रवाल के पर्चा बयान दर्ज किए हैं और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।