Wednesday, 29 October 2025

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी गंभीर, SMS अस्पताल में वेंटिलेटर पर: चिकित्सा मंत्री खींवसर ,प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा पहुंचे हाल जानने


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी गंभीर, SMS अस्पताल में वेंटिलेटर पर: चिकित्सा मंत्री खींवसर ,प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा पहुंचे हाल जानने

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी को मंगलवार को गंभीर हालत में एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, वह घर पर अचानक बेहोश हो गई थीं। परिजनों ने उन्हें तुरंत एसएमएस की इमरजेंसी में लाकर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मेडिकल ICU में शिफ्ट किया गया।

हॉस्पिटल सूत्रों के मुताबिक, इंद्रा देवी को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद अस्पताल में तत्काल CPR देकर रिवाइव किया गया। बाद में उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी स्थिति अभी गंभीर लेकिन कंट्रोल में है और उन पर लगातार नजर रखी जा रही है। इलाज के लिए विशेष चिकित्सा बोर्ड बनाया गया है जिसमें न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और जनरल मेडिसिन विभाग के सीनियर विशेषज्ञ शामिल हैं।

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं, सूचना मिलते ही प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली और PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी अस्पताल पहुंचे और देवनानी से मिलकर कुशलक्षेम पूछी।

इंद्रा देवी सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं और पिछले वर्ष जुलाई में भी अस्थमा संबंधी जटिलता के कारण एसएमएस में भर्ती रह चुकी हैं। उस दौरान भी उन्हें कुछ समय तक ICU और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि स्थिति गंभीर होने के कारण अगले कुछ घंटे इलाज के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे।

Previous
Next

Related Posts