



जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बुधवार को सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की पत्नी के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री ने श्रीमती देवनानी के शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी और विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी भी मौजूद रहे। अस्पताल प्रशासन द्वारा उनके स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए आवश्यक उपचार जारी है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने अस्पताल में भर्ती कजाकिस्तान में अध्ययनरत एमबीबीएस छात्र राहुल घोसलिया से भी मुलाकात की। राहुल को हाल ही में अस्वस्थ होने पर कजाकिस्तान से एयरलिफ्ट कर जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से उसके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्र के स्वास्थ्य सुधार के लिए राज्य सरकार सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सरकार की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया है कि विदेशों में अध्ययनरत राजस्थान के विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति राज्य सरकार लगातार गंभीर और संवेदनशील है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें त्वरित सहायता मिल सके।