Wednesday, 29 October 2025

India vs Australia 1st T20I: बारिश ने बिगाड़ा मैच का रोमांच, कैनबरा T20 बार‍िश की वजह से रद्द, सूर्यकुमार-गिल की फॉर्म ने दिलाई राहत


India vs Australia 1st T20I: बारिश ने बिगाड़ा मैच का रोमांच, कैनबरा T20 बार‍िश की वजह से रद्द, सूर्यकुमार-गिल की फॉर्म ने दिलाई राहत
picture credits @BCCI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। कैनबरा में खेले जा रहे इस मैच में लगातार रुक-रुक कर हुई बारिश ने खेल का मज़ा फीका कर दिया। हालांकि, इस बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

मैच की शुरुआत में बारिश के कारण ओवर घटाकर 18-18 ओवर का मुकाबला किया गया था। लेकिन खेल शुरू होने के बाद 4.4 ओवर के बाद दोबारा बारिश ने बाधा डाली और फिर मैच रोकना पड़ा। जब खेल रुका तब भारत का स्कोर 97/1 (9.4 ओवर) था।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारतीय टीम ने इस मैच में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और नितीश रेड्डी को बाहर रखा।

भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने आक्रामक शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने सीमित ओवरों में तेज़ रन जुटाकर अपनी फॉर्म का परिचय दिया। गिल ने कुछ बेहतरीन ड्राइव्स खेले, जबकि सूर्यकुमार ने ट्रेडमार्क फ्लिक शॉट्स से दर्शकों का दिल जीता।

टीम इंडिया इस मैच में अपने विजयी अभियान को जारी रखने उतरी थी। हालांकि, वनडे सीरीज भारत 1-2 से हार चुकी है, लेकिन अंतिम वनडे में जीत ने टीम को आत्मविश्वास दिया था।
टी20 फॉर्मेट में भारत का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है — एशिया कप 2025 में टीम ने अजेय रहकर खिताब जीता था।

ऑस्ट्रेलिया की टीम भी किसी से कम नहीं है — मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस जैसे विस्फोटक खिलाड़ी उनके पास हैं। ऐसे में इस सीरीज को क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप के मिनी रिहर्सल के तौर पर देख रहे हैं।

अब उम्मीद है कि दूसरे टी20 में मौसम साफ रहेगा और फैंस को एक हाई-स्कोरिंग रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

    Previous
    Next

    Related Posts