Wednesday, 29 October 2025

नीट-UG MBBS एडमिशन में खुलासा: राजस्थान के 8 निजी मेडिकल कॉलेजों ने बढ़ी फीस वसूली, सरकार ने लौटाने के दिए आदेश


नीट-UG MBBS एडमिशन में खुलासा: राजस्थान के 8 निजी मेडिकल कॉलेजों ने बढ़ी फीस वसूली, सरकार ने लौटाने के दिए आदेश

जयपुर। राजस्थान में NEET UG (MBBS) एडमिशन प्रक्रिया के बीच एक गंभीर गड़बड़ी सामने आई है। राज्य सरकार द्वारा NRI कोटा और मैनेजमेंट कोटा की फीस पहले ही निर्धारित किए जाने के बावजूद 8 निजी मेडिकल कॉलेजों ने छात्रों से तय सीमा से अधिक फीस वसूल ली। कार्रवाई करते हुए सरकार ने इन कॉलेजों को तुरंत अवैध रूप से वसूली गई अतिरिक्त फीस लौटाने और आगे की काउंसलिंग में केवल निर्धारित ट्यूशन फीस ही लेने के आदेश दिए हैं।

मंगलवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर में NEET UG काउंसलिंग बोर्ड की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मेडिकल एजुकेशन सचिव अम्बरीश कुमार ने ऑनलाइन जुड़कर की। बैठक में निजी कॉलेजों ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर और खर्चे का हवाला देकर फीस स्वयं तय करने की मांग रखी, जिस पर बोर्ड ने सख्त रुख अपनाते हुए साफ कहा कि सरकार की फीस कमेटी द्वारा तय स्ट्रक्चर से हटकर कोई कॉलेज फीस निर्धारित नहीं कर सकता। (प्राइवेट यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों को छोड़कर)

दो राउंड काउंसलिंग पूरी होने के बाद तीसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू होते ही यह गड़बड़ी सामने आई। जांच में 8 कॉलेजों द्वारा मैनेजमेंट/NRI सीटों पर अधिक शुल्क लेने की पुष्टि होने पर काउंसलिंग बोर्ड ने तुरंत तीसरे राउंड की काउंसलिंग रोककर कार्रवाई शुरू की।

राज्य सरकार की कमेटी ने 18.90 लाख रुपए प्रतिवर्ष की दर से फीस का निर्धारण कर रखा है। अब सरकार ने इन सभी कॉलेजों को वसूली गई ज्यादा फीस को 12 फीसदी ब्याज की दर से लौटाने के आदेश दिए है।आगामी राउंड में केवल निर्धारित फीस ही लागू हो नियमों का उल्लंघन दोहराने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई सीधे तौर पर मेडिकल शिक्षा में पारदर्शिता और छात्रों के आर्थिक अधिकारों की सुरक्षा के संदेश के रूप में देखी जा रही है।



Previous
Next

Related Posts