Tuesday, 21 October 2025

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किया अजमेर जेएलएन अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों के बेहतर उपचार व स्वच्छता पर दिए सख्त निर्देश


केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने किया अजमेर जेएलएन अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों के बेहतर उपचार व स्वच्छता पर दिए सख्त निर्देश

अजमेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार शाम अजमेर के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था, मरीजों के उपचार की गुणवत्ता और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तृत जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने ओपीडी, आपातकालीन कक्ष, लेबर रूम, दवा वितरण केंद्र और प्रयोगशाला का निरीक्षण किया तथा मरीजों से संवाद कर उनके अनुभव और समस्याएं सुनीं।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री चौधरी ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों के साथ बैठक कर मानव संसाधन की उपलब्धता, दवाओं की पर्याप्तता, उपकरणों की स्थिति और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं किसी भी समाज की जीवन गुणवत्ता का आधार होती हैं, इसलिए प्रत्येक मरीज को समय पर, गुणवत्तापूर्ण और संवेदनशील उपचार मिलना चाहिए।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री चौधरी ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर उपचार और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति के साथ सहानुभूति और मानवीय व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों स्तरों पर जनस्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि दवा वितरण व्यवस्था, सफाई प्रणाली और मरीज सुविधा मॉनिटरिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, ताकि किसी भी मरीज को असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन के अधिकारी, चिकित्सकगण और संबंधित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल में कुछ स्थानों पर सफाई और रखरखाव को लेकर भी सुझाव दिए और कहा कि जेएलएन अस्पताल जैसे प्रमुख चिकित्सा संस्थान को प्रदेश में उत्कृष्ट सेवा का उदाहरण बनना चाहिए।

Previous
Next

Related Posts