नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान एक अधिवक्ता का महिला के साथ रोमांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना ने न्यायपालिका की ऑनलाइन कार्यवाही की शुचिता और पेशेवर मर्यादाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिवक्ता कोर्ट की कार्यवाही के लिए लैपटॉप के सामने अधिवक्ता पोशाक (ब्लैक कोट और बैंड) में बैठा है। इसी दौरान उसके कमरे में एक महिला आती है। अधिवक्ता उसके हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींचने की कोशिश करता है। महिला शुरू में हिचकिचाती और पीछे हटने की कोशिश करती है, लेकिन वकील दोबारा उसे अपनी ओर खींचकर हल्का किस करता है। इसके बाद महिला पीछे हट जाती है। यह पूरी घटना ऑनलाइन कोर्ट प्लेटफॉर्म पर लाइव चल रही थी, क्योंकि अधिवक्ता का कैमरा चालू था।
घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है: मामला 14 अक्टूबर 2025 का बताया जा रहा है। उस समय केस से जुड़े अन्य अधिवक्ता और पक्षकार ऑनलाइन जुड़ चुके थे और जज के आने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच वकील का यह व्यवहार कोर्ट की स्क्रीन पर लाइव दिख गया। वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े एक व्यक्ति ने यह पूरा दृश्य अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में दिखे अधिवक्ता और महिला की पहचान की पुष्टि नहीं: अभी तक इस वीडियो में दिख रहे वकील और महिला की औपचारिक पहचान की पुष्टि नहीं हुई है। दिल्ली हाईकोर्ट प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और साइबर सेल और बार काउंसिल ऑफ दिल्ली को प्राथमिक जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, बार काउंसिल इस मामले को “आचार संहिता के उल्लंघन” के रूप में देख रही है। अगर आरोपों की पुष्टि होती है, तो संबंधित वकील के खिलाफ वकालतनामा निलंबन या डिबारमेंट जैसी कार्रवाई संभव है।
ऑनलाइन कोर्ट्स में अनुशासन के नए सवाल: कोविड-19 के बाद से न्यायालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई सामान्य प्रक्रिया बन चुकी है। इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल उठाया है कि ऑनलाइन कोर्ट कार्यवाही के दौरान वकीलों और पक्षकारों की मर्यादा और अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त प्रोटोकॉल की जरूरत है।