जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को जयपुर की पूर्व महापौर श्रीमती ज्योति खंडेलवाल के घर (पीहर) पहुंचकर उनके पिता स्व. श्री रामअवतार जी डांगायच के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
राजे ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस कठिन घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामअवतार जी डांगायच का निधन समाज और परिवार दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति देने की कामना की।
वसुंधरा राजे ने कहा कि स्व. रामअवतार जी डांगायच अपने सादगीपूर्ण जीवन, सामाजिक योगदान और विनम्र स्वभाव के कारण सभी के बीच सम्मानित थे। उन्होंने कहा —“ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और ज्योति खंडेलवाल सहित समस्त परिवार को यह असीम पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।”
राजे के साथ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहे।