Tuesday, 14 October 2025

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सांसद हरीश मीणा के पुत्र के निधन पर जताया शोक


पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सांसद हरीश मीणा के पुत्र के निधन पर जताया शोक

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को सांसद हरीश मीणा के जयपुर स्थित आवास पर पहुंचकर उनके पुत्र स्वर्गीय हनुमंत सिंह मीणा के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

राजे ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और इस कठिन समय में धैर्य रखने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि हनुमंत सिंह मीणा का असामयिक निधन परिवार और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करने की कामना की।

राजे ने कहा – युवावस्था में निधन अत्यंत दुखद

वसुंधरा राजे ने कहा कि युवा अवस्था में इस प्रकार का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने सांसद हरीश मीणा और परिवार के अन्य सदस्यों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि“ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

राजे के साथ उनके निकट सहयोगी और भाजपा के कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।



Previous
Next

Related Posts