Wednesday, 29 October 2025

BAP सांसद राजकुमार रोत को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी, गोली मारने वाले को 1 करोड़ का इनाम देने की पोस्ट वायरल


BAP सांसद राजकुमार रोत को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी, गोली मारने वाले को 1 करोड़ का इनाम देने की पोस्ट वायरल

उदयपुर। सवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति सांसद को गोली मारेगा उसे 1 करोड़ रुपये इनाम दिया जाएगा। इस सनसनीखेज धमकी के सामने आने के बाद सांसद के समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है।

सांसद राजकुमार रोत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) और पुलिस महानिरीक्षक (IG) को औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

पत्रकार वार्ता के दौरान सामने आया मामला

मंगलवार को उदयपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद रोत ने इस धमकी का खुलासा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उदयपुर जिले के नाई थाना पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध है। उनका कहना था कि पुलिस एक हत्या के मामले में आदिवासियों को झूठे आरोपों में फंसा रही है और उनकी जमीनें हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।

रोत ने कहा कि जब उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए तो सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ धमकी भरे संदेश प्रसारित किए गए। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला और आदिवासी समाज की आवाज दबाने का प्रयास बताया।

समर्थकों में आक्रोश

इस धमकी के बाद आदिवासी समाज और BAP कार्यकर्ताओं में गुस्सा फैल गया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि सांसद को धमकाना सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि पूरे आदिवासी समाज की आवाज को दबाने की साजिश है। समर्थकों ने मांग की है कि इस मामले में तुरंत FIR दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।

    Previous
    Next

    Related Posts