जयपुर। राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी घोषणा करते हुए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का फैसला किया है। यह वृद्धि 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी। नए आदेश के अनुसार, महंगाई भत्ता अब 58% हो जाएगा।
इस निर्णय से सीधे तौर पर 8 लाख से अधिक राज्य कर्मचारी और लगभग 4.40 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। सरकार का कहना है कि यह केवल आंकड़ों की बात नहीं है, बल्कि उन लाखों परिवारों की आर्थिक राहत है जो दिन-रात प्रदेश की सेवा में लगे हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस कदम से राज्य सरकार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ तो पड़ेगा, लेकिन यह कर्मचारियों और पेंशनर्स के जीवनयापन को आसान बनाने के लिए उठाया गया संवेदनशील निर्णय है। सरकार का मानना है कि बढ़ती महंगाई के दौर में अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।