जयपुर। राजस्थान कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी के.के. पाठक को आखिरकार केंद्र सरकार के दबाव के बाद दिल्ली के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले उन्हें दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर भेजने से रोक दिया था, लेकिन केंद्रीय कार्मिक विभाग के दबाव के चलते राज्य सरकार को आदेश जारी करना पड़ा। फर्टिलाइजर विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी बने।
सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार लंबे समय से पाठक को दिल्ली बुलाना चाहती थी। हालांकि मुख्यमंत्री शर्मा की ओर से उनकी सेवाएं राजस्थान में ही बनाए रखने की कोशिश की गई। लेकिन आखिरकार केंद्र सरकार ने औपचारिक दबाव बनाकर उन्हें रिलीव करने के लिए राज्य सरकार को बाध्य कर दिया।
कार्यमुक्त होने के बाद अब के.के. पाठक केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में कार्यभार ग्रहण करेंगे। पाठक राजस्थान कैडर के उन वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हैं जिन्होंने राज्य में कई महत्वपूर्ण विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं।