जयपुर। झालावाड़ हादसे के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए शहीद स्मारक पर आमरण अनशन पर बैठे नरेश मीणा रविवार को अचानक अपने ही समर्थकों पर भड़क गए। घटना से वहां मौजूद लोग सकते में आ गए।
जानकारी के अनुसार, मीणा पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे हैं। रविवार को जब वे अकेले बैठे थे, उस दौरान उनके कुछ समर्थक पास खड़े रहने के बजाय एक पेड़ की छांव में जाकर बैठ गए। इससे नाराज होकर नरेश मीणा ने पहले उन्हें बुलाया, लेकिन जब वे पास नहीं आए तो मीणा खुद वहां पहुंचे और कुछ समर्थकों को चांटे व लात मार दीं। इस घटनाक्रम से अनशन स्थल पर मौजूद लोग भी हैरान रह गए।
विवाद पर अपनी सफाई देते हुए नरेश मीणा ने कहा—"मैं आमरण अनशन पर बैठा हूं और चाहता हूं कि मेरे साथी भी उसी अंदाज में मेरे साथ खड़े रहें। लेकिन वे छांव में बैठे थे। मैंने कई बार बुलाया, जब नहीं उठे तो मैंने चांटे और लात मार दीं। यही मेरा तरीका है, मैं इसी अंदाज में काम करता हूं।"