जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच से पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में विरोध तेज हो गया। रविवार शाम अमर जवान ज्योति पर कांग्रेस प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन पठान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया और गुस्से में LED टीवी तोड़कर विरोध दर्ज कराया। युवाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब देश पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से पीड़ित है, तब खेलकूद के नाम पर पाकिस्तान से दोस्ती का कोई औचित्य नहीं है।
इससे पहले दिन में अमीन पठान ने बयान जारी कर कहा था कि अगर किसी भी सिनेमा हॉल या रेस्टोरेंट ने भारत-पाकिस्तान मैच का प्रसारण किया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता वहां टीवी तोड़ देंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि किसी भी सूरत में मैच का प्रसारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी और हालात पर पैनी नजर रखी।