Monday, 15 September 2025

असम में PM मोदी ने ₹18,500 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास, कांग्रेस पर साधा निशाना


असम में PM मोदी ने ₹18,500 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास, कांग्रेस पर साधा निशाना

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम दौरे के दूसरे दिन रविवार को दरांग और गोलाघाट के नुमालीगढ़ में कुल ₹18,500 करोड़ के इन्फ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने दोनों जगहों पर विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

दरांग में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा— “जब हमने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया था, तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है। मुझे कितनी ही गालियां दी जाएं, मैं भगवान शिव का भक्त हूं और सारा जहर पी लेता हूं। लेकिन जब किसी का अपमान होता है तो चुप नहीं रह सकता।”

नुमालीगढ़ की सभा में पीएम ने कांग्रेस सरकारों पर आदिवासियों और गरीबों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा— “कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबों को ठुकराया गया। आदिवासियों को हक से वंचित रखा गया। जबकि भाजपा सरकार का मंत्र है ‘नागरिक देवो भवः’, हमारे लिए जनता ही भगवान है। जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है।”

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम गुवाहाटी पहुंचे थे। एयरपोर्ट से सीधे वे भूपेन हजारिका की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने रात स्टेट गेस्ट हाउस में गुजारी। इससे पहले शनिवार को पीएम मिजोरम और मणिपुर में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर चुके हैं।

Previous
Next

Related Posts