जयपुर। राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज कांस्टीट्यूशन क्लब में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की गई और तय किया गया कि कांग्रेस विधायक दल सदन में सरकार को जनहित के मुद्दों पर घेरने के लिए ठोस रणनीति अपनाएगा।
बैठक में सभी विधायकों ने अपने सुझाव दिए और कहा कि जनता से जुड़े मुद्दे जैसे बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्या, कानून-व्यवस्था और बाढ़ जैसी आपदाओं में राहत कार्य की कमी पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया जाएगा।
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा – “जनता ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है। इसलिए हमारा दायित्व है कि हम उनके मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगें। विधानसभा सत्र में जनहित के हर मुद्दे पर सरकार को जवाब देना ही होगा और हम यह जवाब लेकर रहेंगे।”
कांग्रेस विधायक दल ने तय किया है कि विपक्ष हर विभागीय कार्यवाही पर नजर रखेगा और सरकार की कमियों को उजागर करेगा। बैठक में यह भी सहमति बनी कि विपक्ष की भूमिका सिर्फ विरोध की नहीं बल्कि जनता की आवाज़ को मजबूती से सदन में रखने की होगी।