Wednesday, 03 September 2025

जयपुर: महिला एडवोकेट ने रेलवे अधिकारी को शादी का झांसा देकर 20 लाख रुपये ऐंठे, मामला दर्ज


जयपुर: महिला एडवोकेट ने रेलवे अधिकारी को शादी का झांसा देकर 20 लाख रुपये ऐंठे, मामला दर्ज

जयपुर। जयपुर में एक महिला एडवोकेट ने रेलवे अधिकारी को शादी का झांसा देकर करीब 20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित अधिकारी ने आरोप लगाया कि महिला ने सगाई कर इमोशनल ब्लैकमेल किया और बाद में शादी से इनकार कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। मामले की शिकायत पर करधनी थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तलाक केस के बहाने हुई मुलाकात

पुलिस के अनुसार, पीड़ित अधिकारी सीकर निवासी और रेलवे विभाग में पदस्थ हैं। उनकी पत्नी से तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जनवरी 2024 में एक रिश्तेदार के जरिए उनकी मुलाकात जयपुर की एक महिला वकील से हुई। उस समय महिला वकील ने आश्वासन दिया कि वह छह महीने में तलाक केस का निपटारा करवा देगी।

अप्रैल 2024 में जब पीड़ित अधिकारी केस फाइल दिखाने के लिए महिला वकील से मिले तो उसने खुद केस लड़ने की बात कही और बातों-बातों में शादी का प्रस्ताव रख दिया। इसके बाद दोनों की सगाई हो गई।

फ्लैट खरीदने के नाम पर लोन और नकद वसूले

पीड़ित का कहना है कि सगाई के बाद महिला ने उन्हें लगातार इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। छोटी-बड़ी जरूरत बताकर रुपए मांगने लगी। जयपुर ट्रांसफर करवाने के एवज में 2 लाख रुपये नकद लिए। इसके अलावा खुद को उनकी जिम्मेदारी बताकर फ्लैट खरीदने के नाम पर 17.50 लाख रुपये का लोन भी दिलवाकर रकम हड़प ली। कुल मिलाकर महिला  एडवोकेट  ने रेलवे अधिकारी से करीब 20 लाख रुपये ऐंठ लिए।

पीड़ित का आरोप है कि मई 2025 में जब शादी की बात आई तो महिला वकील मुकर गई और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने लगी। धोखे का एहसास होने पर अधिकारी ने कोर्ट से आदेश करवाकर करधनी थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Previous
Next

Related Posts