जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने मंगलवार को एक बार फिर वोट चोरी के मामले को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। पायलट ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान सहित पूरे देश में एक-एक सीट का अध्ययन कर रही है और जल्द ही इस पर राहुल गांधी बड़ा खुलासा करेंगे।
उन्होंने कहा, “जैसा कि राहुल गांधी ने कहा कि वे बम फोड़ेंगे, तो आप सब इंतजार कीजिए। राजस्थान की कई सीटों पर संदेह बना हुआ है। जयपुर ग्रामीण सीट मात्र 1500-1600 वोटों से जीती गई थी और तब भी आरोप लगे थे। अब जब तथ्य सामने आ रहे हैं तो चुनाव आयोग की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह संशय दूर करे और जांच कराए।”
पायलट मंगलवार को कर्नल सोनाराम चौधरी को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने वोट चोरी के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि राजस्थान में भी चुनाव प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए ताकि जनता को भरोसा मिल सके कि उनका वोट सुरक्षित है।
पायलट ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर थाने में कोई शिकायत लिखवाने जाए और थानेदार कहे कि पहले एफिडेविट दीजिए, तभी रिपोर्ट दर्ज होगी। तो क्या यह न्याय है? ठीक वैसे ही चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर आज सवाल खड़े हो रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग जनता के सवालों का जवाब देने के बजाय सत्ताधारी दल के पक्ष में खड़ा दिखाई देता है।
सचिन पायलट ने कहा कि यह मुद्दा किसी जीत-हार का नहीं बल्कि लोकतंत्र बचाने का है। उन्होंने कहा, “पहले हम पढ़ते थे कि अधिकारी जंगलों, पहाड़ों और रेगिस्तानों तक जाते थे ताकि हर मतदाता तक लोकतंत्र पहुंच सके। लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि वोटों को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। यह स्थिति बेहद गंभीर है और किसी भी कीमत पर वोट चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में यह आवाज पूरे देश में गूंज रही है और जनता खुलकर इसका समर्थन कर रही है।