



राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) ने आईपीएल 2026 की मेजबानी को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में तैयारियां शुरू कर दी हैं। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन को एक विस्तृत लेटर लिखकर स्पष्ट प्रस्ताव दिया है कि राजस्थान में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले आरसीए के नेतृत्व में ही आयोजित किए जाएं।
कुमावत ने पत्र में बताया कि जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम, जो राजस्थान रॉयल्स का परंपरागत होम ग्राउंड रहा है, आईपीएल मैचों के लिए पूरी तरह तैयार है और यहां घरेलू क्रिकेट के सभी मैच आरसीए के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी कारण एसएमएस स्टेडियम में मैच आयोजित करने की अनुमति नहीं मिलती है, तो जोधपुर का बरकतुल्लाह खान क्रिकेट स्टेडियम उत्कृष्ट विकल्प रहेगा। आरसीए का जोधपुर विकास प्राधिकरण के साथ 15 वर्षों का MOU पहले ही हो चुका है, जो आरसीए को इस स्टेडियम में बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित करने का अधिकार देता है।
लेटर में आरसीए ने रॉयल्स प्रबंधन को आश्वस्त किया है कि 33 जिला क्रिकेट संघों के साथ मिलकर आरसीए सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स, ग्राउंड मैनेजमेंट और लोकल अरेंजमेंट से जुड़ी हर जिम्मेदारी निभाएगा। आरसीए ने कहा है कि प्रदेश के क्रिकेट प्रेमी आईपीएल मुकाबलों को लेकर उत्साहित हैं और आरसीए चाहता है कि यह आयोजन केवल आरसीए के नेतृत्व में ही हो, ताकि दर्शकों को सर्वोत्तम अनुभव मिल सके।
कुमावत ने कहा कि पिछले दो सीजन में आरसीएके भीतर चल रहे विवाद के चलते राजस्थान मेंआईपीएल मुकाबलों का आयोजन राजस्थान राज्य खेल परिषद के नेतृत्व में हुआ था। लेकिन इस बार आरसीए ने पहले ही राजस्थान रॉयल्स को पत्र लिखकर आईपीएल आयोजन में अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है और आशा जताई है कि आईपीएल 2026 के मैच आरसीए के नेतृत्व में होंगे।