



ब्यावर–जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब भाजपा नेता और राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की कार अचानक सड़क पर आई गाय से टकरा गई। हादसे के वक्त चतुर्वेदी स्वयं कार में मौजूद थे। गनीमत यह रही कि उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई और वे सुरक्षित हैं, हालांकि उनकी कार को काफी क्षति पहुँची है।
जानकारी के अनुसार चतुर्वेदी सुमेरपुर से जयपुर लौट रहे थे। देर रात जब उनकी कार पीपलाज टोल के पास पहुंची, तभी अचानक एक गाय हाईवे पर आ गई। ड्राइवर ने तेज़ी से ब्रेक लगाने और वाहन को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन टक्कर होने से नहीं बची। जोरदार धक्का लगने से कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कार में मौजूद बृजकिशोर उपाध्याय भी इस दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। हादसे के बाद चतुर्वेदी को दूसरे वाहन से सुरक्षित जयपुर रवाना किया गया। इस घटना ने एक बार फिर राज्य के हाईवे पर मवेशियों की अवैज्ञानिक आवाजाही और सड़क सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि हाल के दिनों में ऐसे हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है।