Monday, 24 November 2025

रविवार को पूरे राजस्थान में पल्स पोलियो अभियान: मुख्यमंत्री करेंगे जयपुर से राज्यस्तरीय शुभारंभ, 1 करोड़ से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी दवा


रविवार को पूरे राजस्थान में पल्स पोलियो अभियान: मुख्यमंत्री करेंगे जयपुर से राज्यस्तरीय शुभारंभ, 1 करोड़ से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

जयपुर। प्रदेश में उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रविवार, 23 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ करेंगे। इस व्यापक जनस्वास्थ्य अभियान के तहत जन्म से पांच वर्ष तक के 1 करोड़ से अधिक बच्चों को निःशुल्क पोलियो प्रतिरक्षक दवा पिलाई जाएगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने राज्य के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर अवश्य लाएं। उन्होंने कहा कि भारत पिछले 14 साल से पोलियो मुक्त है, लेकिन पड़ोसी देशों में संक्रमण के मामले सामने आने के कारण सतर्कता और बचाव बेहद आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में यह अभियान एक साथ संचालित किया जा रहा है ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की ‘दो बूंद जिंदगी’ से वंचित न रहे।

विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि रविवार को सभी पोलियो बूथ पर दवा उपलब्ध रहेगी और आगामी दो दिनों तक स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर उन बच्चों को दवा पिलाएंगे जो किसी कारणवश बूथ पर नहीं पहुंच सके। उन्होंने बताया कि लगभग 1 करोड़ 8 लाख बच्चों को दवा पिलाने के लिए प्रदेशभर में 58,823 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। साथ ही 6,741 ट्रांज़िट टीम एवं 8,989 मोबाइल टीम तैनात की गई हैं, ताकि अभियान सुचारू रूप से चल सके और कोई भी बच्चा छूटने न पाए।

Previous
Next

Related Posts