Monday, 24 November 2025

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: 24 नवंबर से 7 शहरों में खेल का आगाज, 7 हजार से ज्यादा प्रतिभागी होंगे शामिल


खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स:  24 नवंबर से 7 शहरों में  खेल का आगाज, 7 हजार से ज्यादा प्रतिभागी होंगे शामिल

राजस्थान पहली बार 24 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG 2025) की मेजबानी करने जा रहा है। यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें देशभर की 200 से अधिक यूनिवर्सिटीज के छात्र हिस्सा लेंगे। कुल 5 हजार खिलाड़ियों सहित करीब 7 हजार प्रतिभागी इन गेम्स में अपना दमखम दिखाएंगे।

ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा, जहां बॉलीवुड सिंगर्स की शानदार प्रस्तुतियों के साथ रंगारंग कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में एक भव्य ड्रोन शो भी शामिल है। खास बात यह है कि इस उद्घाटन समारोह में आम जनता के लिए फ्री एंट्री दी जा रही है।

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रविवार को SMS स्टेडियम में तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि KIUG 2025 को भव्य और यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में 24 विभिन्न खेलों का आयोजन होगा। इनमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, तैराकी, टेनिस, फुटबॉल, तीरंदाजी, शूटिंग, मल्लखम्भ, साइकिलिंग, रग्बी, जूडो, बीच वॉलीबॉल, कबड्डी, भारोत्तोलन, टेबल टेनिस, योगासन, तलवारबाजी, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग और कुश्ती शामिल हैं। खो-खो का आयोजन प्रदर्शन खेल के रूप में होगा।

जयपुर में 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक एथलेटिक्स से लेकर शूटिंग और तीरंदाजी तक कई बड़े इवेंट होंगे। अजमेर 26 से 28 नवंबर तक रग्बी और खो-खो की मेजबानी करेगा। उदयपुर में 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक जूडो, बीच वॉलीबॉल और केनोइंग-कयाकिंग होंगे। बीकानेर में 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक कबड्डी और भारोत्तोलन के मुकाबले खेले जाएंगे।

जोधपुर में 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक योगासन और टेबल टेनिस आयोजित होंगे, जबकि कोटा में तलवारबाजी और वॉलीबॉल के मुकाबले होंगे। भरतपुर 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक बॉक्सिंग और कुश्ती के खिलाड़ियों की प्रतिभा का केंद्र बनेगा। राजस्थान के इन 7 प्रमुख शहरों में होने वाले KIUG 2025 में युवाओं की ऊर्जा, खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक जोश का अद्वितीय संगम देखने को मिलेगा।

Previous
Next

Related Posts