



सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र के बेरी गांव में शनिवार देर रात एक घरेलू विवाद दर्दनाक रूप ले बैठा, जब 56 वर्षीय अमर सिंह ने अपनी पत्नी धाप कंवर (50) की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के समय घर में सिर्फ पति-पत्नी ही मौजूद थे, जबकि उनके दोनों बेटे और बेटी एक रिश्तेदारी में शादी में गए हुए थे। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी अमर सिंह मौके से फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। खून से लथपथ हालत में धाप कंवर को एसके अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
मृतका के बेटे करण सिंह, जो शादी से देर रात घर लौटा था, ने अपनी मां को कमरे में मृत अवस्था में पाया। उसने पुलिस को बताया कि उसका पिता शराब और गांजा पीने का आदी था और आए दिन इन्हीं बातों को लेकर घर में विवाद होता रहता था। शंका है कि इसी विवाद के चलते रात में आरोपी ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया।
करण सिंह की ओर से पुलिस में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में बेरी गांव और आसपास के क्षेत्रों में दबिश दे रही है। घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।