Wednesday, 03 September 2025

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हुए सचिन पायलट, बोले – “दो साल में भजनलाल सरकार ने प्रदेश में कोई काम नहीं किया”


कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हुए सचिन पायलट, बोले – “दो साल में भजनलाल सरकार ने प्रदेश में कोई काम नहीं किया”

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शिरकत की। बैठक से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राजस्थान की भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला।

पायलट ने कहा कि आज प्रदेश बाढ़ की मार झेल रहा है, जनजीवन अस्त-व्यस्त है और किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे समय में जनता चाहती है कि उनके मुद्दों पर विधानसभा में चर्चा हो, लेकिन भाजपा सरकार इन मुद्दों से मुंह मोड़ रही है। उन्होंने कहा, “जनता हमें सदन में चुनकर भेजती है ताकि उनकी आवाज़ उठाई जाए। लेकिन सरकार बहस से भाग रही है और दो साल के शासन में प्रदेश में कोई ठोस काम नहीं किया है। हम सदन में सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे।”

अपशब्दों पर दी सफाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के लिए कथित अपशब्दों के मामले पर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ऐसे बयानों से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अनुशासन, संयम और संस्कार पर आधारित है। जिसने भी अपशब्दों का प्रयोग किया है, उसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।”

विकास और बेरोजगारी पर उठाए सवाल

पायलट ने आगे कहा कि जनता उम्मीद करती है कि सरकार विकास और रोजगार जैसे मुद्दों पर जवाबदेह बने। उन्होंने नीतीश कुमार की लंबे समय से चल रही गठबंधन सरकार पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि उन्हें भी जनता को जवाब देना चाहिए।

उन्होंने अमेरिका के टैरिफ से लेकर बेरोजगारी तक कई अहम मुद्दों का जिक्र किया और कहा कि भाजपा सरकार चर्चा से बच रही है। पायलट ने दोहराया कि देश में सबसे अहम बात जनता के जीवन से जुड़े मुद्दे हैं, जिनसे सरकार ध्यान भटकाना चाहती है।

माता-पिता का सम्मान सबके लिए आवश्यक

सचिन पायलट ने कहा कि माता-पिता सबके लिए सम्मानित हैं और किसी भी स्तर पर उनके लिए अपशब्द कहना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सबकी राय एक जैसी है और समाज में ऐसी भाषा का कोई स्थान नहीं है।

Previous
Next

Related Posts