जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने पुलिस प्रशासन और राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) में बड़ा फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसके तहत पाली जिले में नए पुलिस अधीक्षक (SP) की नियुक्ति की गई है।
सरकार ने तीन आरएएस अधिकारियों को प्रशासनिक कारणों से एपीओ (Awaiting Posting Orders) कर दिया है। इनमें शामिल हैं—
डॉ. गुन्जन सोनी (RAS), अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, बालोतरा
रणजीत सिंह (RAS), मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् झुंझुनू एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा)
रामकुमार टाडा (RAS), उपखण्ड अधिकारी, परबतसर, डीडवाना-कुचामन
इन अधिकारियों को आगामी आदेश तक पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है।