जयपुर। राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के पांच अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में प्रमोशन मिला है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। प्रमोशन पाने वाले सभी अधिकारी 1998 बैच के हैं और इन्हें साल 2024 के रिक्त पदों पर पदोन्नति मिली है।
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में –
पीयूष दीक्षित (एडिश्नल एसपी, इंटेलिजेंस विंग)
विश्नाराम (एडिश्नल एसपी, एसीबी)
पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ (एडिश्नल एसपी, एसीबी)
कमल शेखावत (एडिश्नल एसपी, पुलिस मुख्यालय)
अवनीश कुमार शर्मा (एडिश्नल एसपी, SOG)
इन सभी का चयन 21 अगस्त को दिल्ली में हुई चयन समिति की बैठक में किया गया था।
इस प्रमोशन की सबसे खास बात यह है कि पति-पत्नी की जोड़ी भी एक साथ IPS पद पर प्रमोट हुई है। पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और उनकी पत्नी कमल शेखावत दोनों ही 1998 बैच के RPS अधिकारी हैं और अब दोनों एक साथ IPS में शामिल हो गए हैं। इससे पहले दोनों एक साथ ही RPS अधिकारी बने थे।