उदयपुर/राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (37) शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में घायल हो गईं। हादसा उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर रात करीब एक बजे अंबेरी के पास हुआ। विधायक की कार को सामने से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मारी।
पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब गुजरात नंबर की गाड़ी उदयपुर से नाथद्वारा की ओर जा रही थी। अमरखजी मंदिर से आगे चीरवा टनल की तरफ जाने वाले रोड के कट पर उस कार के चालक ने अचानक टर्न लिया और सामने से आ रही विधायक दीप्ति माहेश्वरी की कार से टकरा गया।
हादसे के बाद दूसरी गाड़ी में सवार चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
हादसे में विधायक के साथ उनकी कार में मौजूद PA और ड्राइवर भी घायल हुए। तीनों को तुरंत उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई है।